Delhi weather: राजधानी दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. इस बीच दिल्ली में ठंड फिर से बढ़ गई है. सुबह और शाम के समय तेज हवाओं और हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं दिन के समय तापमान सामान्य बना हुआ है.
बुधवार की बात करें तो यहां दिन में धूप खिली रहेगी लेकिन एनसीआर के कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. IMD के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और सर्द हवाओं के असर से दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में शनिवार तक इसी तरह ठंड बनी रहेगी.
प्रदेश का अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आस-पास बना हुआ है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करे तो ये 9 से 10 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. पहाड़ों पर मौसम की बात करें तो यहां बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है.