Delhi Weather : दिल्लीवाले अब ठंड को बाय-बाय कहने वाले हैं. मौसम विभाग (IMD) ने फरवरी के बचे हुए दिनों का ताजा अपडेट जारी किया है. आने वाले तीन दिनों में लगातार गर्मी बढ़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 24 फरवरी को अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंच सकता है. ये 25 फरवरी को बढ़कर 26 डिग्री तक जा सकता है. वहीं 26 फरवरी (सोमवार) को पारा 27 डिग्री तक पहुंच सकता है.
IMD के मुताबिक, 24 से 26 फरवरी के बीच न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, ये 8 डिग्री से बढ़कर 10 डिग्री तक पहुंच सकता है. लेकिन 27 फरवरी को दिल्ली का मौसम बदल सकता है. उस दिन बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra के लातूर की दुकानों में लगी भीषण आग- देखिए video