Delhi Weather: राजधानी दिल्ली (Delhi) में गर्मी कहर (Heat Wave) बरपा रही है. गर्मी के कहर से लोग खासा परेशान हो रहे हैं. जहां पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान किया था. तो वहीं, दिल्ली के कुछ इलाकों में बुधवार रात गरज के साथ बारिश (Rain) हुई. जिससे लोगों को राहत मिली है.
ये भी पढ़ें : Greater Noida Murder: ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में हड़कंप, छात्र को गोली मारकर खुद किया सुसाइड
मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आसमान साफ रहने के आसार हैं. इसके अलावा रविवार यानी 21 मई को नई दिल्ली का न्यूनतम तापमान 43 डिग्री तक जा सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को दिन में तेज हवाएं चल सकती हैं. बात करें तापमान की तो 42 डिग्री होने की अशांका है. हालांकि आने वाले बुधवार को दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिले सकती है. 24 मई को बारिश होने की संभावनाएं है.