दिल्ली (Delhi) की IGI एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने गुरुवार को एक यात्री की पास से कुछ घड़ियों को जब्त किया है. इन घड़ियों की कीमत हजारों या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है. हकीकत में इन घड़ियों (Watches) की कीमत पूरे 27 करोड़ रुपय है.
एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार
इसके साथ अधिकारियों ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जो इन घड़ियों को दुबई से दिल्ली लेकर आया था. ये घड़ियां जैकब एंड कंपनी, पियाजे लाइमलाइट स्टैला और रोलेक्स ओयस्टर पर्पेप्चुअल डेट जस्ट हैं. इसमें बताया गया कि अकेले जैकब एंड कंपनी की एक घड़ी की कीमत 27.09 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: WHO: अगर आप भी अपने बच्चों को पिलाते हैं ये कफ सिरप तो हो जाएं सावधान, WHO ने जारी किया अलर्ट
हीरे जड़ित सोने का ब्रेसलेट और एक आईफोन भी जब्त
इस दौरान यात्री के पास से 28.17 करोड़ रुपये की कुल कीमत के हीरे जड़ित सोने का ब्रेसलेट और एक आईफोन 14 प्रो 256 जीबी भी जब्त किया है. आरोपी भारतीय नागरिक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब यात्री के सामान की जांच की गई और व्यक्ति की तलाशी ली गई इस दौरान 7 कलाई घड़ियां बरामद हुईं हैं. कस्टम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि आरोपी यात्री और उसके चाचा का दुबई में महंगी घड़ियों का एक शोरूम है, जिसकी शाखाएं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कई जगहों पर है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: दुर्ग में 3 साधुओं की बेरहमी से पिटाई, बचाने पहुंची पुलिस को भी पीटा..Video