दिल्ली के नजफगढ़ में एक सैलून में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है. राजधानी दिल्ली में हुई इस फायरिंग की घटना में गोली लगने के बाद दो लोगों की मौत की खबर है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
इस दौरान पुलिस ने गोली लगने के बाद घायल हुए दोनों युवकों आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने दोनों युवकों के शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को जानकारी दी गई है. वहीं मामले की जांच के लिए एफएसएल टीमों को लगाया गया है.