बीते 24 घंटे में दो अलग-अलग वारदातों में हुई तीन हत्याओं से राजाधानी दिल्ली दहल उठी है.
पहली वारदात शनिवार देर रात की है जहां आरके पूरम इलाके में दो गुटों के बीच विवाद को लेकर हुई फायरिंग में दो सगी बहनों की गोली लगने से मौत हो गई.
वहीं दूसरी वारदात साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज की है जहां गर्लफ्रेंड को लेकर हुए विवाद में एक छात्र निशांत को मौत के घाट उतार दिया गया.
ये भी देखें । Punjab Politics: गुरबाणी को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, भड़क गया विपक्ष
पुलिस ने बताया कि आरके पूरम इलाके में पैसों के लेनदेन को लेकर दो गुटों में फायरिंग हुई जिसमें पिंकी और ज्योति की मौत हो गई. बताया गया कि हमलावर पीड़ति के भाई की तलाश में आए थे.
दूसरे मामले में एक लड़की को लेकर आर्यभट्ट कॉलेज के स्टूडेंट्स आपस में ही भिड़ गए जिसमें निखिल नाम के एक छात्र के चाकू मार दिया गया. इस मामले दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इस हत्या की वजह निखिल की गर्लफ्रेंड को बताया गया क्योंकि उसी को लेकर कुछ दिन पहले निखिल और अन्य छात्रों में कहासुनी हुई थी.
इन वारदातों के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर LG पर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जिन लोगों को दिल्ली की कानून-व्यवस्था संभालनी चाहिए, वो लोग इसे संभालने के बजाए दिल्ली सरकार पर ही कब्जा करने का षडयंत्र कर रहे हैं.
केजरीवाल ने लिखा कि अगर आज कानून-व्यवस्था LG के बदले आम आदमी पार्टी की सरकार के अधीन होती तो दिल्ली सबसे ज्यादा सुरक्षित होती. सीएम केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों के प्रति भी संवेदना जताई.