Delhi School: दिल्ली सरकार ने देर रात सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश वापस ले लिया. अब आज इस मामले पर फैसला होगा. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने देर रात ट्वीट कर कहा कि शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलती से जारी किया गया था. आदेश को तत्काल वापस ले लिया गया है. इस पर निर्णय कल सुबह (रविवार, 7 जनवरी) लिया जाएगा.
दिल्ली में इनदिनों भीषण ठंड पड़ रही है और सरकारी स्कूल खुलने वाले हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में कोल्ड डे की स्थिति बन हुई है. धूप नहीं निकलने के कारण कपकपी और बढ़ गई है. हालांकि कोहरे का प्रकोप थोड़ा कम हुआ है. यहां मध्यम स्तर का कोहरा रविवार की सुबह देखने को मिला. दिल्ली का मयूर विहार इलाका शनिवार को राजधानी में सबसे ठंडा रहा