Delhi School: दिल्ली के सभी स्कूलों को 20 नवंबर से खोला जा रहा है. दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को प्री स्कूल से 12वीं तक के क्लास ऑफलाइन शुरू करने की इजाजत दे दी है. हालांकि आउडोर एक्टिविटीज जैसे खेल, व्यायाम वगैरह पर रोक जारी रहेगी. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों को पहले ऑनलाइन करने और फिर विंटर वैकेशन के तहत स्कूलों में छुट्टियां दे दी गई थी. आदेश में कहा गया है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार आया है साथ ही आईएमडी और आईआईटीएम ने अनुमान जताया है कि वायु की गुणवत्ता में सुधार आएगा.
इससे पहले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "पिछले 2 दिनों से प्रदूषण के स्तर में लगातार सुधार देखा जा रहा है। आज प्रदूषण का स्तर 290 तक पहुंच गया है...GRAP-4 की पाबंदियों को हटा दिया गया है...मैं दिल्ली के लोगों से निवेदन करता हूं कि प्रदूषण में सुधार है लेकिन अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है...GRAP-1,2,3, तीनों चरण दिल्ली में लागू हैं..."