दिल्ली-NCR की आबोहवा में फिलहाल सुधार होता नहीं दिख रहा. राजधानी की एयर क्वालिटी (air quality) लगातार छठे दिन भी 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई. रविवार सुबह दिल्ली में AQI 430 रिकॉर्ड किया गया जो गंभीर है.
वहीं मौसम विभाग ने रविवार को राजधानी में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक, रविवार की सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास रहा, और बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आने और ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं. हालांकि विभाग ने शीतलहर की आशंका से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें- UP Election: झांसी में कांग्रेस की मैराथन में जुटी हजारों की भीड़, उठी बेटी हूं की गूंज