दिल्ली-NCR में हर गुजरते दिन के साथ प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. CPCB के आंकड़ों की मानें तो सोमवार को भी राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 'गंभीर' श्रेणी में है.
आर.के. पुरम में AQI- 466, ITO में 402, पटपड़गंज में 471 और न्यू मोती बाग में 488 दर्ज किया गया. बात अगर रविवार शाम सात बजे की करें तो दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 448 दर्ज हुआ.
प्रदूषण के बीच IMD के प्रेडिक्शन ने चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, IMD ने दिल्ली में बारिश ना होने का अनुमान जताया है जिससे जाहिर तौर पर दिल्लीवासियों को प्रदूषण से फौरी तौर पर राहत नहीं मिलने वाली.
IMD ने दिल्ली में सुबह धुंध होने की बात कही है. इसी बीच दिल्ली में 5वीं तक के सभी स्कूलों को 10 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है.
दिल्ली-NCR में जहरीली होती हवा के बीच GRAP का चौथा चरण भी लागू किया गया है. GRAP के चौथे चरण के तहत सार्वजनिक परियोजनाओं से संबंधित निर्माण कार्यों, ट्रकों और चार पहिया कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर बैन लगाने का आदेश है.
Manipur: मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध बढ़ाया गया, फैसले के पीछे ये है वजह