राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. उमस से भरे मौसम में दिल्ली वाले कई बीमारियों से पहले ही जूझ रहे हैं, ऐसे में कोरोना के रोज बढ़ते मामलों ने लोगों की टेंशन और बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल नए मामले 2423 आए हैं. ये लगातार पांचवां दिन है जब राजधानी में 2000 से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं. इसका असर पॉजिटिविटी रेट ( Positivity Rate) पर बढ़ा है, जो 15 फीसदी के करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटो में कोरोना के दो मरीजों ने अपनी जान (Death) भी गंवाई है.
ये भी पढ़ें-Edible Oil Price: खाने वाले तेल की कीमतों में आएगी गिरावट! सरकार के साथ बैठक से निकलेगा नतीजा?
बता दें कि इस साल 22 जनवरी के बाद दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में ये सर्वाधिक उछाल है. 22 जनवरी को राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 16.4 फीसद दर्ज थी. अगर पूरे देश में कोरोना के नए मामलों की करें तो शनिवार को 19,406 नए मामले सामने आए थे. बता दें कि राजधानी दिल्ली समेत देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है. उसने सात राज्यों को चिट्ठी लिखकर आने वाले त्योहारों को लेकर किया आगाह किया.