Delhi Rain Alert: उत्तर भारत में हो रही लगातार बारिश की वजह से अब दिल्ली की यमुना नदी ने अपना विकराल रूप ले लिया है. दिल्ली जल बोर्ड ने वजीराबाद, ओखला समेत 3 वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिया गया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. कई इलाकों में पानी घुस गया है. सीएम केजरीवाल के आवास से सिर्फ एक किलोमीटर दूर है अब यमुना का पानी. यमुना खादर इलाके में करीब 150 लोग फंस गए हैं .
आपको बता दें कि यमुना नदी अपने 45 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर अब 208.46 मीटर के जलस्तर पर बह रही है. ये आंकड़ा 13 जुलाई सुबह 7 बजे मापा गया है.
दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. आपको बता दें कि बुधवार दोपहर एक बजे तक यमुना नदी बाढ़ के उच्चतम रिकार्ड 207.49 मीटर को पार कर गयी थी. मंगलवार रात 9 बजे तक हथिनी कुंड बैराज से 3.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था.
लेकिन दिल्ली की स्थिति को देखते हुए इसकी रफ्तार कम कर दी गई है और अब पिछले 24 घंटे में करीब 1.5 लाख क्यूसेक की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है.यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के लिए जाने वाली अप्रोच रोड भी पानी में डूब गई है.
यमुना किनारे एरिया में देर रात भारी तादाद में पानी घरों के अंदर घुस गया था जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने अपने जरूरत का सामान लेकर सड़कों पर डेरा डाल लिया. सैकड़ों परिवार अपने बच्चों के साथ बांध पर बनी सड़क पर रहने को भी मजबूर दिखाई दे रहे हैं.
Noida Flood: नोएडा के एक गांव में बाढ़ जैसे हालत, गौशाला में घुसा पानी, रेस्क्यू अभियान जारी