Delhi: भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Deputy Chief Minister Manish Sisodia) के समर्थन में एक सरकारी स्कूल के मेन गेट पर पोस्टर चिपकाने और स्कूल (school) गेट पर 'आई लव मनीष सिसोदिया' के बैनर लगाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की कोऑर्डिनेटर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
FIR के मुताबिक शुक्रवार सुबह कोऑर्डिनेटर गज़ाला ने शास्त्री पार्क में सर्वोदय कन्या विद्यालय (Sarvodaya Girls School) के प्रिंसिपल के साथ मिलकर स्कूल के मेन गेट पर कुछ मेज की व्यवस्था करने के लिए छात्राओं से कहा और सिसोदिया का एक बड़ा पोस्टर चिपका दिया. गज़ाला के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज हुआ है.