Delhi Pollution: दिल्ली में हर तरफ स्मॉग दिखा. लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने में दिक्कत हो रही है वहीं धुंध आंखों में जलन भी होने लगी है. आपको बता दें कि दिल्ली में एक्यूआई बेहद खतरनाक श्रेणी में पहुंच गयी है. लोधी रोड में एक्यूआई 438 और जहांगीरपुरी में 491 है वहीं आरकेपुरम में 486 पहुंच गयी है . दिल्ली एयरपोर्ट इलाके में एक्यूआई 491 है.
इंडिया गेट का नजारा आप देख सकते हैं जहां विजिबिलिटी काफी कम हो गयी है और चारों तरफ धुंध छाए हुए हैं. कुछ ऐसा ही हाल अक्षरधाम के सामने का है जहां काफी धुंध दिख रहा है. आपको बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में हवा की क्वालिटी AQI 436 हो चुकी है. यहीं हाल नोएडा और ग्रेटर नोएडा का भी है. प्रदूषण की चिंताजनक स्थिति पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करनेवाले हैं. आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में दो दिनों तक 5वीं के स्कूलों को बंद कर दिया है साथ ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन यानी ग्रेप प्लान की स्टेज 3 लागू करने के निर्देश दिए गहैं जिसके तहत ट्रकों और व्यावसायिक वाहनों की दिल्ली में एंट्री रोक दी गई है.
Delhi Pollution: दिल्ली की हवा हुई 'जहरीली', ग्रैप-3 लागू, जानिए क्या होगा असर?