Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में सर्दियों के दौरान प्रदूषण की समस्या आम बात है. हालांकि इस समस्या का समाधान ढ़ूंढने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Governement) ने कमर कस ली है. इस कड़ी में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Roy) ने सोमवार को विभागीय बैठक की.
एक शीतकालीन कार्य योजना की तैयारी में सरकार
बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सर्दियों के दौरान दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए सरकार एक शीतकालीन कार्य योजना बनाने का प्रयास कर रही है. दिल्ली के लगभग 28 विभागों को पर्यावरण विभाग के अंतर्गत कार्य करने के लिए एक शीतकालीन कार्य योजना बनाया जा रहा है.
बीजेपी ने दिल्ली परिवहन व्यवस्था को बताया खराब
उधर, दिल्ली में बीजेपी की सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अगर प्रदूषण को कम करना है तो दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को ठीक करना होगा न कि फ्री का लालच देना चाहिए. दिल्ली की ट्रांसपोर्ट पॉलिसी सबसे खराब है.
सर्दियों में क्यों बढ़ जाती है प्रदूषण की समस्या?
बता दें कि दिल्ली में हर साल दिवाली के मौके पर प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है. हालांकि इसके कई कारण बताए जाते हैं. जिनमें पड़ाली जलाने की समस्या आम है. बीते साल इस समस्या को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार ने सख्त निर्देश भी जारी किए थे.