Delhi pollution: दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब श्रेणी में पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में है.
आनंद विहार में AQI 282, आरके पुरम में 220, पंजाबी बाग में 236 और ITO में 263 पहुंच गयी है. दरअसल गुरुवार रात से हुई बारिश के बाद दिल्ली की हवा की गुणवत्ता सामान्य हो गयी थी लेकिन बारिश खत्म होने के बाद एक बार फिर दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने लगा है और हवा की क्वालिटी खराब श्रेणी में पहुंच गयी है.
दिल्लीवालों का मानना है कि अभी भी दिल्ली में सांस लेने में दिक्कत हो रही है भगवान की कृपा हुई और बारिश के बाद हालांकि प्रदूषण में कमी आई है लेकिन दिल्ली की स्थिति और अच्छी होनी चाहिए. लोग इसके लिए ईश्वर को धन्यवाद कर रहे हैं और राजनीति पार्टियों के तूतू- मैं मैं से काफी परेशान हैं.