Delhi Pollution: दिल्ली की आबोहवा लगातार जहरीली होती जा रही है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के अनुसार, दिल्ली की हवा की क्वालिटी गिरकर 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई है क्योंकि शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 266 तक पहुंच गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि सोमवार को भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रह सकती है.
पूसा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200, लोधीरोड पर 173, आईआईटी दिल्ली स्टेशन 288, शहर के मथुरा रोड पर 162 पहुंच गया है. वहीं एनसीआर की बात करें नोएडा सबसे प्रदूषित है जहां एक्यूआई 290 है जबकि गुरुग्राम में 153 है.
बता दें कि 0 (शून्य से) और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है