Delhi news: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कहा कि उपराज्यपाल वी के सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) के कई आदेश उच्चतम न्यायालय (Supreme court) के 2018 के फैसले के आलोक में अवैध हैं. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल सरकार के काम में दखल दे रहे हैं, जिससे दिल्ली के लोगों को असुविधा हो रही है. मेरा इरादा उन मुद्दों को सुलझाना था, इसलिए मैं संविधान, मोटर वाहन अधिनियम, स्कूल शिक्षा अधिनियम, उच्चतम न्यायालय के फैसले की प्रतियां साथ ले गया था.
केजरीवाल ने सक्सेना से राजनीति को अलग रखने का आग्रह किया और कहा कि वह उपराज्यपाल के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: Kejriwal govt spent ₹25 crore on lawyers : शराब घोटाले के वकीलों को केजरीवाल सरकार ने दी 25 करोड़ फीस!