Delhi Police Advisery on Eye Flu: दिल्ली में आंखों का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है, जिसे रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने मशूहर गीत 'काला चश्मा' का इस्तमाल करते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Official instagram) पर एक वीडियो शेयर किया है.
दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी का बड़ी दिलचस्प है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने आई फ्लू को लेकर 'काला चश्मा' गाने के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लिखा है, 'संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कृप्या कर काला जश्मा पहने.' पुलिस ने लिखा है- 'Please Wear Glasses. Get Well Soon!' और इसके बैकग्राउंड में 'तेनु काला चश्मा जचदा ऐ, जचदा ऐ गोरे मुखड़े पे' का म्यूजिक लगा हुआ है.
यहां भी क्लिक करें: Wheatgrass Juice: सुबह सैर के बाद लोग अक्सर पीते हैं ये ग्रीन जूस, जानिए क्या हैं व्हीटग्रास के फायदे
दिल्ली पुलिस के इस वीडियो को देखकर नेटीजन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो खूब पोस्ट भी किया जा रहा है. अब तक इस वीडियो पर बजारों लाइक्स भी आ चुके हैं.
बता दें कि दिल्ली में आंखों में संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. इस में एलर्जी और इन्फेक्शन की वजहों से आखों में सफेद हिस्सा लाल हो जा रहा है और आखों में जलन या पानी आने की शिकायत आ रही है. इस संक्रमण को आई फ्लू (Eye Flu) का नाम दिया गया है. इसको रोकने के लिए राज्य सरकार ने कई उपायों बताए है. अब दिल्ली पुलिस ने भी आई फ्लू को लेकर एक एडवाइज जारी की है.