देश की राजधानी दिल्ली में डीटीसी की बस मौत की बस बनकर सामने आई. यहां कोंडली ब्रिज के पास एक फल बाजार में डीटीसी की बेकाबू बस घुस गई. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 व्यक्ति घायल हो गए. घटना का वीडियो भी सामने जा चुका है.
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक कोंडली ब्रिज के पास फल बाजार इलाके में डीटीसी बस ने दो ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. इस दौरान यह हासदा हुआ. इस हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है.
खबर है कि तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, मृतक की पहचान कानपुर केर रहने वाले आनंद माधव के रूप में हुई है.