राजधानी दिल्ली में कोविड से जुड़ी पाबंदियां लगभग खत्म कर दी गई हैं. शुक्रवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट कमिटी (DDMA) की मीटिंग में सोमवार से नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला हुआ. कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए DDMA ने कई और बंदिशें भी खत्म की हैं. मेट्रो और बसों में अब यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे.
दिल्ली सरकार ने मास्क न पहनने पर जुर्माना 2,000 से घटाकर 500 रुपये कर दिया गया है. इस फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि सभी लोग कोविड को लेकर जरूरी सावधानियों का पालन करते रहें. सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार इस पर सख्ती से नजर रखेगी.
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती, परिवार वाले भी है काफी चिंतित