Delhi News: राजधानी दिल्ली में करंट लगने से एक और मौत (death by electrocution) की खबर है. दक्षिणपूर्वी दिल्ली के तैमूर नगर (Taimur Nagar) में 17 साल के एक लड़के की करंट लगने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान सोहेल (Sohail) के रूप में की गयी है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक बारिश के कारण इलाके में जलभराव (Water logging) हो गया था और पानी में बिजली की तार डूबे होने के कारण किशोर को करंट लग गया. दरअसल यह घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे हुई.
बेंगलुरु का रहने वाला सोहेल पढ़ाई करने के लिए दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (New Friends Colony) इलाके में अपने चाचा के घर आया था.
बता दें राजधानी में बीते रविवार यानी 25 जून को ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर एनएचआरसी ने रेलवे बोर्ड, दिल्ली सरकार एवं नगर पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया था.