Delhi News: राजधानी दिल्ली में सगे भाई-बहन की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) के मुताबिक अपने घर में लकड़ी के बक्से में मृत पाये गये भाई-बहन की मौत दम घुटने और ऑक्सीजन की कमी की वजह से (Siblings died due to suffocation and lack of oxygen) हुई है. उनके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. दोनो भाई-बहन के शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को AIIMS के आंतरिक बोर्ड द्वारा किया गया.
दरअसल दक्षिण पूर्व दिल्ली के जोगा बाई एक्सटेंशन (Joga Bai Extension of South East Delhi) में मंगलवार शाम को 8 साल के नीरज और 6 साल की आरती अपने घर पर लकड़ी के बक्से में मृत पाये गये थे. पुलिस के मुताबिक दोनो भाई-बहन साढ़े 3 बजे लापता हो गये थे. उनके माता-पिता एवं दूसरे भाई-बहनों ने उसे ढूंढना शुरू किया और बक्से में वे मृत मिले.
संदेह है कि दोनों बच्चे खेलते-खेलते बक्से में चले गये और बक्से का ढक्कन बंद हो गया, ऐसे में दोनों अंदर फंस गये. ये बच्चे घर में अपने माता-पिता के साथ रहते थे. उनका पिता बलबीर सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है.