राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 54 साल की हिंदू महिला की पहले हत्या कर दी गई और फिर उसकी लाश को कब्रिस्तान (Graveyard) में दफना दिया. हालांकि पुलिस ने बुधवार को महिला की लाश को कब्रिस्तान से बाहर निकाला. मृतक महिला का नाम मीना बताया जा रहा है. मृतक महिला 2 जनवरी से लापता थी, जिसकी शिकायत उसके परिजनों ने मंगोलपुरी थाने में दी थी. महिला की हत्या का आरोप चार लोगों पर लगा है. जिनमें से एक की पहचान कब्रिस्तान के केयरटेर (Caretaker) के तौर पर हुई है. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: Etawah: सिपाही के बेटे की पानी के गड्ढे में गिरकर मौत, छुट्टी ना मिलने से नाराज पिता ने किया हंगामा
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला फाइनेंस का काम करती थी और चार में तीन आरोपी उसके लिए ही काम करते थे. बताया जा रहा है कि पैसों के हिसाब में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद मृतक महिला ने जब पैसे लौटाने का दबाव बनाया, तो उसका कत्ल कर दिया गया.