दिल्ली (Delhi) में दो दिन की बारिश के बाद लोग जलभराव और जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. लेकिन, शुक्रवार को हौज रानी रेड लाइट (Hauz Rani Red Light) के पास तो सड़क का एक हिस्सा ही धंस गया, जिसमें DTC बस का एक पहिया फंस गया. गनीमत रही कि इसमें किसी के जान-माल के नुकसान नहीं हुआ. दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने गड्डे में फंसी बस की तस्वीर ट्विटर पर शेयर लोगों को इस रूट पर जाम लगने की आशंका के बारे में जानकारी भी दी है. ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने लिखा कि प्रेस एन्क्लेव रोड पर हौज रानी रेड लाइट के पास सड़क धंस गई है, जिससे साकेत कोर्ट से पीटीएस, मालवीय नगर की ओर यातायात प्रभावित हो सकता है. फिलहाल पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं सड़क धंसने से हुए गड्ढे की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें : Toll-Tax Hike: नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर सफर करना हुआ और महंगा, NHIA ने बढ़ाई टोल दरें