Chief Minister Arvind Kejriwal: राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूल (Government school) में कथित यौन उत्पीड़न (sexual harassment) की घटना के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक्शन मोड में आ गए हैं. सीएम केजरीवाल ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं देने वाले स्कूल के टीचर्स और वाइस प्रिंसिपल को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है.
वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर, शिक्षा मंत्री आतिशी ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए POCSO के प्रावधानों पर सभी प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों का कठोर प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखा है. शिक्षा सचिव को लिखे पत्र में आतिशी ने कहा, "यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि हमारे स्कूलों में सभी बच्चे सुरक्षित रहें
बता दें कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में दो लड़कों का उनके सहपाठियों ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था. जिसके बाद दोनों छात्रों ने पुलिस में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई. आरोप है कि उनके पांच से छह सहपाठियों ने उनका यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने बताया कि यह कथित घटना अप्रैल में स्कूल के ‘समर कैंप' के दौरान हुई थी.