Delhi News: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस (JNU campus) में नशे में धुत कुछ लोग अपनी कार में घुसे और दो छात्रों के अपहरण (kidnapping) करने की कोशिश की गई. यह आरोप जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के सदस्यों ने लगाई है. पुलिस के मुताबिक यह घटना घटना मंगलवार रात की है. जेएनयू के छात्रों से हमले के संबंध में छेड़छाड़ और अपहरण करने की कोशिश से जुड़ी दो शिकायतें मिली हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दो केस दर्ज किए हैं.
पुलिस ने कहा कि दोनों मामलों के आरोपी और घटना में इस्तेमाल किया गया वाहन एक ही है और मामले की जांच जारी है.
JNUSU ने कुलपति से भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कैंपस में बार-बार हो रही सुरक्षा चूक पर कुलपति को जेएनयू के लोगों से बात करनी चाहिए. बता दें इससे पहले, जेएनयूएसयू ने एक बयान में बताया था छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मुलाकात करेगा. उसने दोपहर 12 बजे तक दोषियों की गिरफ्तारी न होने तक प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी.
वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की JNU इकाई ने हमले की निंदा की और पीड़तों के साथ एकजुटता दिखाते हुए मुख्य सुरक्षा अधिकारी (सीएसओ) के इस्तीफे की मांग की है. ABVP ने कहा कि हम घटना की कड़ी निंदा करते हैं और पीड़ितों के साथ एकजुट हैं. दिल्ली में जेएनयू परिसर काफी लंबे समय से शहर में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक रहा है. हालांकि कुछ हालिया घटनाओं ने उसके सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हम अक्षम सीएसओ के तत्काल इस्तीफे की मांग करते हैं.