Delhi News: दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में श्रद्धा जैसा हत्याकांड (Shraddha-like murder) की खबर है. पुलिस ने फ्रिज से एक महिला का शव बरामद किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) के रूप में हुई है.
News 24 की खबर के मुताबिक आरोप है कि साहिल ने कथित तौर पर लड़की की कार में गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद लड़की के शव को आरोपी ने उत्तम नगर (Uttam Nagar) के पास अपने गांव ले गया और अपने ढाबे के फ्रिज में रख दिया.
यह भी पढ़ें: Meerut murder case: बोरे में मिला महिला का निर्वस्त्र शव, रेप के बाद हत्या की आशंका
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतका आरोपी साहिल गहलोत की प्रेमिका थी. कुछ दिनों पहले ही साहिल गहलोत की शादी किसी और युवती से तय हुई थी. इस शादी की खबर के बाद से मृतका और साहिल गहलोत में खटपट चल रही थी.