Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग ने इसी को देखते हुए रविवार को दिल्ली में 'ऑरेंज' अलर्ट (Orange Alert) घोषित किया है. इस दौरान राजधानी में कई जगहों पर हीटवेव (Heat Wave) की भविष्यवाणी की है. बता दें कि रविवार को दिन में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. वहीं, रविवार और सोमवार को 'येलो' अलर्ट घोषित किया है. गौरलतब है कि दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो पिछले पांच साल में अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा था.
ये भी पढें: Pakistan: शहबाज शरीफ का इमरान को सीधा 'संदेश', बोले- कानून अपना काम करेगा
मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि 72 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब दिल्ली में अप्रैल के पहले सप्ताह में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया है. इसके साथ राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में पिछले सप्ताह से गर्म हवाएं चल रही हैं और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. अप्रैल के पहले 10 दिन में उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. हालांकि, ऐसी संभावना है कि 12 अप्रैल के बाद बारिश हो सकती है. 12 से 16 तारीख के बीच एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है.