दिल्ली के करावल नगर इलाके में बुधवार को एक 25 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आने से हड़कंप मचा है. पुलिस के मुताबिक देर रात तीन बदमाशों ने सुनसान सड़क पर युवक को चाकू से गोदा और पत्थर से उसका सिर कुचल दिया.
वारदात के बाद युवक को आनन-फानन में GTB अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या के बाद तीनों बदमाश आरोपी फरार हो गए. हालांकि, CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस तलाश में जुटी है.
पुलिस ने जानकारी दी कि दीपक जब सड़क किनारे से जा रहा था तो बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोका और बहस के बाद उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन की बात कही है.
Ujjain Rape Case: उज्जैन रेप केस के आरोपी भरत सोनी के घर पर चला बुलडोजर, नाबालिग से की थी दरिंदगी