दिल्ली-NCR में मियाद पूरी कर चुके वाहनों को जब्त (Vehicles confiscated) करने के अभियान के तहत बीते 10 दिन में 150 व्हीकल्स जब्त किए गए हैं. दरअसल, दिल्ली (Delhi) में आयोजित होने वाली G-20 की बैठक (G-20 Meeting) से पहले सरकार सड़कों पर खड़े पुराने वाहनों (Vehicles) को हटाने की योजना पर काम कर रही है.
हालांकि, जब्त करने का ये नियम सिर्फ उन्हीं वाहनों पर लागू होगा जो सार्वजनिक स्थानों (Public Places) पर खड़े या चलते हुए पाए जाएंगे. इसी कड़ी में दिल्ली परिवहन विभाग ने 54 लाख से ज्यादा वाहनों का डेटा (Data) तैयार किया है जो अपनी मियाद को पूरा कर चुके हैं.