Delhi Metro Timing: डीएमआरसी की तरफ से दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. रविवार यानि 15 अक्टूबर को दिल्ली मेट्रो सुबह 3:45 बजे से चलेगी. सुबह 6 बजे तक यात्रियों को हर 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सेवा मिलेगी.
DMRC ने मेट्रो रेल सेवा की टाइमिंग में ये बदलाव दिल्ली में होने वाली हाफ मैराथन को लेकर किया है. वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन रेस (Delhi Half Marathon) में हिस्सा लेने वाले लोग वक्त पर और सुविधानुसार जेएलएन स्टेडियम और जनपथ-टॉल्स्टॉय मार्ग जंक्शन पर '10K वेन्यू' पहुंच जाएं, इसीलिए मेट्रो को रविवार सुबह जल्दी चलाया जाएगा.
डीएमआरसी ने एक्स पर जानकारी दी- 'रविवार, 15 अक्टूबर, 2023 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होने वाली आगामी वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 03:45 बजे से शुरू होंगी.
वहीं, डीएमआरसी ने मैराथन में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए सलाह दी गई है, कि वो स्टेशन पहुंचने से पहले 'डीएमआरसी ट्रैवल' ऐप या व्हाट्सएप नंबर +91 9650855800 के जरिए क्यूआर कोड आधारित मेट्रो टिकट खरीदें या लाइन से बचने के लिए मेट्रो कार्ड का प्रयोग करें.
यहां भी क्लिक करें: Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण, बनाई गई खास रणनीति, एक्शन में पीएमओ