Delhi Metro Updates: दिल्ली की लाइफ लाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ब्लू लाइन (Blue Line) सर्विस मंगलवार सुबह से बाधित है. यमुना बैंक (Yamuna Bank) और इंद्रपस्थ के बीच मेट्रो काफी देरी से चलने की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कत का भी सामना करना पड़ रहा है. यह किसी तकनीकी दिक्कतों की वजह से नहीं हो रहा है. बल्कि इसकी वजह हैरान करने वाली है. दरअसल, चोरों ने मेट्रो की केबल को ही चुरा लिया. केबल दिल्ली मेट्रो की लाइफ लाइन है.
ये भी पढ़ें: गर्भवती महिला को भर्ती नहीं किया, सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
डीएमआरसी (DMRC) ने ट्विटर के जरिए अपडेट देते हुए बताया कि कि इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक स्टेशनों के बीच सुबह से ही मेट्रो सेवा बाधित है वैशाली और नोएडा की ओर जाने वाले डाउन लाइन पर केबल चोरी के संदिग्ध केस की वजह से ऐसा हुआ है और रात को सर्विस बंद होने के बाद ही इसे दुरुस्त किया जा सकता है. चोरी का स्थान पता लगाने और तार बदलने में 3 घंटे का समय लगने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, 12 सांसदों ने की अलग गुट के रूप में मान्यता देने की मांग
वहीं, यूजर्स भी अपनी इस परेशानी को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यात्रियों ने ट्विटर के जरिए ट्वीट कर डीएमआरसी से शिकायत भी की है. एक और यूजर ने लिखा कि मैं सच में रो रहा हूं. मैंने क्यों आज ब्लू लाइन लिया. सच में यदि आपको मेट्रो ऐसे चलानी है, अगली बार से मैं बिस्तर और तकिया लेकर आऊंगा, सोने के लिए. कृपया जल्दी ठीक करें यदि आप कर सकते हैं.