दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन - Delhi Metro Rail Corporation (डीएमआरसी) आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन पर एक नया ‘इंटरचेंज हब’ बनाने जा रही है. यह स्टेशन मध्य और उत्तरी दिल्ली के बीच जुड़ने का एक छोटा रास्ता उपलब्ध कराएगी. डीएमआरसी ने एक ट्वीट में कहा कि ‘इंटरचेंज’ यानी अदला-बदली सुविधा ट्रांजिट का एक आरामदायक तरीका देगी और इससे बिजी ब्लू लाइन में भीड़ कम करने में मदद मिलेगी.
डीएमआरसी के मुताबिक ब्लू लाइन पर आरके आश्रम मार्ग स्टेशन ( RK Ashram Marg Metro Station ) को इसी नाम के मैजेंटा लाइन पर मौजूद मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा. डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘ब्लू लाइन पर आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन को इंटरचेंज में बदला जा रहा है. यह मैजेंटा लाइन के आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन को जोड़ेगा. यात्रियों को मध्य और उत्तरी दिल्ली के बीच एक वैकल्पिक और छोटा मार्ग मिलेगा.’’
बताया गया कि नये अंडरग्राउंड स्टेशन का कंस्ट्रक्शन मौजूदा स्टेशन के बगल में किया जाएगा. अभी डीएमआरसी 65.1 किलोमीटर के चौथे फेज के कॉरिडोर पर कंस्ट्रक्शन कर रहा है. इसमें जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मार्ग (28.92 किमी), मजलिस पार्क से मौजपुर (12.55 किमी) और तुगलकाबाद से एरोसिटी (23.62 किमी) शामिल है.
तुगलकाबाद से एरोसिटी के बीच के मेट्रो ट्रेन रूट को ‘सिल्वर लाइन’ नाम दिया गया है. सिल्वर लाइन वायलेट लाइन और ‘एयरपोर्ट लाइन’ को जोड़ेगी. डीएमआरसी 390 किलोमीटर से ज्यादा नेटवर्क के संचालन और रखरखाव को संभाल रहा है. इसमें गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो और ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन सहित 286 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं.