राजधानी दिल्ली (Delhi) में अब एक बार फिर से एक ही नगर निगम (MCD) होगा. लोकसभा और राज्यसभा में विधेयक (bill) पास होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) की मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही तीनों निगमों को एक करने वाला विधेयक कानून बन चुका है. अब तीनों निगमों को दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) के रूप में जाना जाएगा. इसके साथ ही अब दिल्ली में तीन के बजाय बस एक महापौर होगा.
जानकारों की मानें तो राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद विधेयक के कानून का रूप अख्तियार करने के बाद दिल्ली की तीनों नगर निगमों के एकीकरण के लिए डीलिमिटेशन की प्रक्रिया की जाएगी. डीलिमिटेशन की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत दिल्ली नगर निगम के चुनाव होंगे.
यहां... देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखें
बता दें कि केंद्र सरकार ने संसद के बीते सत्र में ही तीनों निगमों को एक करने वाला बिल को पास कराया था. जिससे MCD के संभावित चुनावों पर ब्रेक लग गया था. जिसको लेकर केजरीवाल सरकार (kejriwal government) ने बीजेपी (bjp) पर हार के डर से चुनाव टालने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा में अब तक 24 गिरफ्तार, अब ड्रोन से निगाह रख रही पुलिस