Delhi News: दिल्ली में पति पत्नी के बीच एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक शख्स के खिलाफ अपनी पत्नी को अश्लील फिल्में (porn video) देखने और उनमें काम करने वालों की तरह तैयार होने के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति को अश्लील फिल्में देखने की लत है, दोनों की 2020 में शादी हुई थी.
महिला ने अपनी शिकायत में अपने पति तथा उसके परिवार पर दहेज मांगने और मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप (allegation of mental and physical abuse) भी लगाया है. पुलिस के मुताबिक आगे की कार्रवाई के लिए गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और डिजिटल व अन्य सबूत एकत्रित किए जा रहे हैं.