Delhi: राजधानी दिल्ली से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर चलती ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी. हालांकि शख्स ने ऐसा क्यों किया इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी
आत्महत्या की इस घटना के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि दिल्ली में मेट्रो के आगे कूद कर जान देने की यह पहली घटना नहीं हैं. हाल ही में एक और शख्स ने बीते दिनों मेट्रो के आगे छलांग लगा दी थी. इस घटना में भी व्यक्ति की जान चली गई थी.