Delhi-Lucknow Expressway Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Delhi-Lucknow Expressway Accident) पर मंगलवार सुबह दो वाहनों की भीषण टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मारुति सुजूकी कार के परखच्चे उड़ गए.
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया
उधर, हापुड़ के ASP राजकुमार अग्रवाल ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, "मारुति सुजुकी सवार 6 लोगों की मृत्यु हो गई है, सभी की पहचान की गई है, उनके परिजनों को सूचित किया गया है. CHC में भर्ती कराने के बाद पंचायतनामा व पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है. वहीं, एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है."