Delhi: दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ महाठग सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ की उगाही मामले में CBI जांच को मंजूरी दे दी है.
बता दें कि तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन पर पूर्व डीजीपी संदीप गोयल के साथ मिल कर वसूली रैकेट चलाने और दिल्ली की अलग-अलग जेलों में हाई प्रोफाइल कैदियों से 'प्रोटेक्शन मनी' के नाम पर उगाही करने का आरोप लगा है.
गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखकर जैन पर वसूली के आरोप लगाए थे. साथ ही मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी. जिस पर एक्शन लेते हुए अब एलजी ने जांच के आदेश पर मंजूरी दी है.