दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार (Delhi govt) और उप-राज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) के बीच एक बार फिर तनातनी शुरू हो गयी है. शुक्रवार को एलजी वीके सक्सेना ने (AAP leaders) आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता जैस्मीन शाह, और आम आदमी पार्टी के सांसद एनडी गुप्ता के बेटे नवीन एनडी गुप्ता को बोर्ड से हटा दिया है. उनकी जगह अब ब्यूरोक्रेट्स को नामित किया जाएगा.
एलजी ने सरकार के नॉमिनी के रूप में प्राइवेट लोगों की नियुक्ति को पूरी तरह गलत और असंवैधानिक बताते हुए इन लोगों को बोर्ड से हटाने का निर्देश दिया है. आरोप है कि उन्होंने अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली DISCOMS के बोर्ड में निजी प्रतिनिधियों के साथ सहयोग किया और दिल्ली सरकार के 8000 करोड़ का लाभ पहुंचाया. दिल्ली ट्रांसको, जिसे अब डिस्कॉम के रूप में जाना जाता है, शीला दीक्षित ने अपने कार्यकाल में फैसला किया था कि अंबानी और टाटा के स्वामित्व वाले डिस्कॉम में सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इसमें वित्त सचिव, ऊर्जा सचिव और एमडी भी होंगे.