राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.
बैठक में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर इस बैठक में कोई सख्त फैसला लिया जा सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली में तमाम पाबंदियों के बावजूद प्रदूषण पर लगाम नहीं लग रही है.
सोमवार को आर.के. पुरम में AQI 466, ITO में 402, पटपड़गंज में 471 और न्यू मोती बाग में 488 दर्ज किया गया. इस बीच लोगों से आउटडोर एक्विटी कम करने की सलाह दी गई है और मास्क का प्रयोग करने की बात कही गई है.
Delhi Air Pollution: दिल्ली पर मुसीबत छाई, नहीं कम हो रहा AQI... क्या बारिश ही है एकमात्र उपाय?