दिल्ली सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार के इस फैसले से जाहिर तौर पर ट्रांसजेंडर समुदाय को राहत मिलेगी. इससे पहले सोमवार दोपहर को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थयात्रियों को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने पूरी दिल्ली के लोगों को अपने परिवार की तरह माना है.
सीएम केजरीवाल बोले कि, अगर दिल्ली का बेटा हूं और दिल्ली के 2 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं तो दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर लेकर जाना मेरा धर्म और कर्तव्य है... उसी धर्म की पूर्ति कर रहा हूं, कोशिश है कि दिल्ली के एक-एक बुजुर्ग को कम से कम एक बार तीर्थ यात्रा जरूर करा दी जाए... इसमें हम साधनों की कमी नहीं होने दे रहे हैं जितने साधन लगेंगे हम लगाएंगे."
Crime: नीरज बवाना गिरोह का शूटर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल