Yamuna flood: राजधानी दिल्ली (Delhi) पर एक बार फिर बाढ़ (flood) का खतरा मंडरा रहा है. यमुना नदी का जलस्तर खतरें के निशान से ऊपर बह रहा है. रविवार देर रात यमुना का जलस्तर बढ़कर 206.4 मीटर हो गया. वहीं रेलवे ने यमुना पर बने पुराने लोहे के पुल (old iron bridge) पर ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
इसके साथ ही पुल के मरम्मत के काम को भी रोक दिया गया है. रेलवे ने रविवार देर रात ये जानकारी दी है. रेलवे ने बताया है कि ट्रेनों की आवाजाही को नई दिल्ली के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. दिल्ली और शाहदरा के बीच मार्ग निलंबित रहेगा.
ये भी पढ़ें: जलगांव में तापी नदी पर बने हतनूर बांध से छोड़ा गया पानी, गहराया बाढ़ का संकट
वहीं राजस्व मंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा था कि हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में दो लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ के खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार हाई अलर्ट पर है. उन्होंने आशंका जताई थी कि अगर जलस्तर 206.7 मीटर तक पहुंचता है, तो यमुना खादर के कुछ हिस्से जलमग्न हो सकते हैं.
बता दें कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ गया है. मौसम विभाग ने 25 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.