Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है. यमुना एक बार फिर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, मंगलवार रात 10 बजे पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर 205.39 मीटर दर्ज किया गया, जो कि खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है.
ऐसे में दिल्ली में एक बार फिर से बाढ़ की चिंता सताने लगी है.
उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश का असर भी पड़ा है वहीं हरियाणा ने यमुनानगर में हथिनीकुंड बैराज से ज्यादा पानी छोड़े जाने से एक बार फिर दिल्ली वालों की चिंता बढ़ गई है.
बताया जा रहा है कि अगर हथिनीकुंड से और ज्यादा पानी छोड़ा गया तो नदी के किनारे के निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि बहुत ज्यादा गंभीर स्थिति पैदा होने की उम्मीद नहीं है.
Shimla Landslide: हिमाचल में बारिश से अब तक 60 मौतें, शिमला में एकसाथ ढहे 8 घर