दिल्ली (delhi) में बाढ़ (flood) की स्थिति को देखते हुए रविवार तक के लिए सभी स्कूल-कॉलेज (delhi schools) बंद कर दिये गये हैं. रविवार को स्थिति की समीक्षा की जाएगी जिसके बाद नए आदेश दिये जाएंगे. इससे पहले दिल्ली सरकार की शिक्षा निदेशालय ने पूर्व, उत्तर पूर्व, उत्तर, दक्षिण पूर्व और मध्य दिल्ली के जिलों के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सरकारी मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिया था कि अगर इलाके में बाढ़ का खतरा है तो तत्काल स्कूल को बंद किया जाए. शिक्षा विभाग ने हर हाल में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त उपाय करने का आदेश भी दिया था क्योंकि यमुना नदी का पानी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रहा है. निचले इलाकों में पानी भर गया है जहां के 5वीं तक के स्कूलों को पहले ही बंद कर दिया गया है. लेकिन अब 5वीं कक्षा से ऊपर वाले कक्षाओं के लिए भी निर्देश दिये गए हैं. आपको बता दें कि निचले इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा चुका है.
आदेश में आगे कहा गया है कि निचले इलाकों में सभी स्कूल जहां बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, वहां बिना किसी अगले आदेश की प्रतीक्षा किए तत्काल प्रभाव से स्कूल बंद कर दिए जाएं.
Delhi Flood Update: सीएम केजरीवाल के घर तक पहुंचा यमुना का पानी, राजधानी में बाढ़ से स्थिति गंभीर