Delhi Flood: राजधानी दिल्ली की रफ्तार पर यमुना के पानी ने ब्रेक लगा दी है. गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ का पानी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है. ये तस्वीरें दिल्ली के आईटीओ की है. जहां बाढ़ प्रभावित राज्यों की तरह गाड़ियां पानी में रेंगती नजर आ रही हैं. ना सिर्फ आईटीओ बल्कि राजघाट भी पानी में डूब गया है. दूसरी तरफ लाल किले से लेकर मजनू का टीला तक बाढ़ का मंजर नजर आ रहा है. बाढ़ का असर दिल्ली में इस कदर है कि हर तरफ जलभराव नजर आता है. हालांकि दिल्ली सरकार ने राहत का काम भी शुरू कर दिया है. दूसरी ओर राजधानी में सभी स्कूलों को रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया है.
दरअसल, दिल्ली में यमुना का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिसके बाद दिल्ली के निचले इलाकों में ऐसी तस्वीरें नजर आ रही हैं. दिल्ली से सटे हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली डूबती नजर आ रही है. इससे पहले गुरुवार को यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर पानी घुस गया था. जिसके बाद मेट्रो की आवाजाही रोक दी गई थी.