Delhi Fire: दिल्ली के सदर बाजार इलाके में लगी आग दो बच्चियों के लिए काल बन गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सदर बाजार इलाके के एक घर में अचानक आग लग गई. घर के बाथरूम में दो लड़कियां फंस गईं थीं. जहां उनका दम घुट गया. किसी तरह फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों को घर से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने बताया कि दोनों बच्चियों की दम घुटने से मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि AC के कारण घर में आग लगने की ये दर्दनाक घटना हुई.
धुआं उठने पर चला आग का पता
बताया जाता है कि आग लगने से बिल्डिंग से धुआं उठ रहा था. बिल्डिंग से धुआं और आग निकलता देख लोगों ने सदर बाजार पुलिस थाने को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पर पहुंची. वहां लोगों ने बताया कि बच्चियां मौजूद है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सदर बाजार थाना इलाके के सदर बस्ती स्थित अमानत हाउस में आग लगी थी. जिस बिल्डिंग में आग लगी थी. उसमें दो बच्चियों के फंसे होने की बात बताई गई. इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड के चार कर्मियों को बच्चियों के रेस्क्यू और आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया.
बाथरूम में बंद हो गई थी दोनों बच्चियां
बताया जाता है कि दोनों बच्चियां आग लगने के बाद बाथरूम में बंद हो गई थी. वहीं जिस कमरे में आग लगी थी, वो एक रिक्रिएशनल रूम था. उसमें एसी, मिनी थिएटर और कई सारे सामान थे. आग लगने के कारण उस कमरे सहित पूरे फ्लोर में धुआं भर गया था. इस वजह फायरकर्मियों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था.
ये भी पढ़ें: UP: 4 बच्चों की मौत, 20 से ज्यादा घायल...Barabanki में स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा