Delhi Fire: दिल्ली के केन्द्रीय सचिवालय में एक निर्माणाधीन इमारत में रविवार को आग लग गई. आग को बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया इससे पहले काले घुएं का गुबार आसमान में दिखाई दिया.
घटना पर दमकल विभाग के ADO भूपेन्द्र प्रकाश ने बताया, "18:02 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली... मौके पर पहुंचते ही हमने आग पर काबू पाया... कुल 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है... इमारत में आग नहीं लगी थी, इमारत से करीब 15-20 मीटर दूर खुला क्षेत्र था जहां निर्माण सामग्री रखी थी वहां आग लगी थी, आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है.