दिल्ली (Delhi) के कंझावला (Kanjhawaala) इलाके में लड़की से हुई दरिंदगी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है, वहीं आदर्श नगर (Aadarsh Nagar) से एक और खौफनाक वारदात सामने आई है. दरअसल यहां एक सनकी युवक ने दोस्ती तोड़ने से नाराज होकर युवती पर चाकू (Knife) से ताबड़तोड़ वार कर दिया. पूरा मामला सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे का बताया जा रहा है. घटना में बुरी तरह घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स मोहल्ले की गली में लड़की पर चाकुओं से वार कर रहा है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Kanjhawala Case: खोपड़ी खुली, टूटीं हड्डियां, ब्रेन गायब युवती के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे
जानकारी के मुताबिक ताबड़तोड़ हमले के बाद जब लड़की बेहोश हो गई, तो आरोपी उसे मरा समझकर फरार हो गया. बाद में आस-पास के लोग लड़की को स्थानीय क्लीनिक में ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर युवती को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.