दिल्ली में चलती कैब में एक लड़की पर चाकू से एक के बाद एक कई वार किए गए जिसके बाद लड़की एम्स में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 वर्षीय लड़की कैब में बैठकर इंटरव्यू देने जा रही थी कि तभी कैब में जबरन आरोपी बैठा और थोड़ी दूर जाने के बाद ही लड़की पर ताबड़तोड़ वार किए.
आरोपी ने लड़की के चेहरे और पीठ पर चाकू से वार किए जिससे वो घायल हो गई. बताया गया कि लड़का और लड़की दो साल से एक-दूसरे को जानते थे और लड़का लगातार शादी का दबाव बना रहा था.
फिलहाल हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि जिस वक्त ये घटना हुई, उस वक्त कैब ड्राइवर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने जब इस मंजर को देखा तो वो लड़की को बचाने के लिए आगे आए.
Operation Ajay: इजरायल से भारत वापसी पर नागरिकों ने जताई खुशी, कही ये बड़ी बात...